Ghibli Style Photo Art: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ-ना-कुछ वायरल होता रहता है। जो आसानी से एक ट्रेंड में बदल जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका नाम है Ghibli Style फोटो। इन दिनों Ghibli Style खूब वायरल हो रहा है। AI प्लेटफॉर्म CHATGPT के जरिए लगभग हर शख्स फोटो से अपना एनिमेशन बना रहा है। लेकिन क्या आप जानते है Ghibli क्या है और ये कहां से आया?
क्या है Ghibli Style Art?
बता दें, Ghibli जापान का एक पॉपलुर एनीमेशन स्टूडियो है। जिसने बहुत सारी जादुई फिल्में बनाई हैं। साल 1985 में Ghibli स्टूडियो को एनीमेशन फिल्ड के 3 दिग्गजों ने मिलकर शुरू किया था। हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाटा और तोशियो सुजुकी। इनकी बनाई गई एनीमेशन फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं।
उन्होंने 25 से ज्यादा एनिमेटेड फिल्में और टीवी सीरीज बनाई हैं। इनकी सारी कहानियां दिल को छू लेने वाली होती है। जो सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी पसंद आती हैं। यह स्टूडियो Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki’s Delivery Service जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है।
कैसे बनाएं Ghibli Style फोटो?
आज हर दूसरा व्याक्ति इस फोटो को बनाने का ट्राई कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी ये स्टाइल ट्राई करना चाहते हैं, तो आसानी से इसी बनाया जा सकता है। इन फोटोज के लिए ChatGPT और Grok AI का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है।
1. Ghibli Style फोटो के लिए आपको CHATGPT4o का इस्तेमाल करना होगा।
2. CHATGPT4o का इस्तेमाल कर आप टेक्स्ट को इमेज में बदल सकते हैं।
3. अपनी फोटो को Ghibli Style में बदलने के लिए CHATGPT को कम शब्दों में सही प्रॉम्प्ट दें। जैसे – स्टूडियो घिबली स्टाइल में एक परियों की दुनिया की इमेज बनाएं।
4. इसमें आप जितनी ज्यादा डिटेल्स देंगे आपकी इमेज उतनी ही अच्छी बनेगी।
5. बता दें, CHATGPT आपकी दी गई डिटेल्स के आधार पर इमेज जेनरेट कर के देगा।