New Religion Abrahamic Faith: भारत के एक प्रमुख इमाम, डॉ. उमैर इलियासी ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बहुत जल्द दुनिया में एक नया धर्म सामने आने वाला है। यह धर्म मुस्लिम, यहूदी और ईसाई धर्मों को एकजुट करेगा।उन्होंने बताया कि इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एक खास सेंटर भी तैयार हो चुका है।
डॉ. इलियासी ने कहा कि इस नए धर्म का नाम “इब्राहिम एक फेथ” होगा। उनका मानना है कि इस्लाम, यहूदी और ईसाई धर्म की जड़ें एक जैसी हैं। उन्होंने कहा, “इन तीनों धर्मों के फादर एक हैं, तो झगड़े क्यों? अगर ये एक हो जाएं, तो शांति आ सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह नया धर्म कब और कैसे आएगा, इसका समय तय नहीं है। लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
रमज़ान में मिला इशारा, अबू धाबी में शुरू हुआ मॉडल
डॉ. इलियासी ने बताया कि उन्हें रमज़ान से पहले ही यह एहसास हुआ कि इन तीनों धर्मों को एक करने का एक ही माध्यम हो सकता है।उन्होंने कहा कि अबू धाबी में जो सेंटर बनाया गया है, वह इब्राहिम एक फेथ के विचार पर आधारित है। इसका मकसद हैलोगों को एक साथ लाना।
इबादत के तरीके अलग, लेकिन भावना एक
डॉ. इलियासी का कहना है कि इन तीनों धर्मों में इबादत करने के तरीके अलग हैं। लेकिन इनके मूल भाव और सिद्धांतों में कई समानताएं हैं।उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “यह सिर्फ एक सोच नहीं, बल्कि एक सच्चाई है, जिसे अब पूरी दुनिया समझने लगी है।”
दुनियाभर में हो रही है पहल
डॉ. इलियासी ने बताया कि दुनिया के कई हिस्सों में यह कोशिश हो रही है कि मुस्लिम, यहूदी और ईसाई धर्म एक साझा रास्ते पर चल सकें।उनका मानना है कि “इब्राहिम एक फेथ” ऐसा रास्ता हो सकता है, जो सौहार्द, शांति और एकता की दिशा में पूरी दुनिया को आगे ले जाएगा।