MI Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का ये एडिशन अब अपने टफेस्ट राइवलरी वीक में पहुंच चुका है जिसकी शुरुआत मुंबई इडिंयंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से होगी। दोनों ही टीमें शुरुआती सीजन से ही टफेस्ट राइवल रही हैं और एक बार फिर वानखेड़े के मैदान पर फैंस को एक हाई वोलेटेज मैच देखने को मिलेगा। प्वाइंट्स टेबल पर RCB 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है तो मुंबई 2 प्वाइंटस के साथ सातवें पायदान पर…जाहिर तौर पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम की नजरें प्वाइंट्स टेबल के आंकड़ों को बदलने पर होगी। IPL के इस एडिशन में RCB ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने मैच तो चार खेले हैं लेकिन उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है और तीन में हार…दोनों ही टीमें अपने आखिरी मैच हार कर आ रही हैं तो जाहिर तौर पर टीम मैनेजमेंट और प्लेयर्स ने वीक सेक्शन पर काम किया होगा।
मुंबई और आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अबतक कुल 33 मैच खेले गए हैं जिसमें से 19 में मुंबई ने जीत का परचम लहराया है…वहीं RCB ने 14 मैच जीते हैं। बात अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों की करें तो यहां RCB का दमखम नजर आया है। बीते पांच मैचों में बेंगलुरु ने 3 मैच जीते हैं तो 2 में मुंबई को जीत मिली।
ये मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाना है जहां मुंबई को होम एडवांटेज मिलेगा। इस ग्राउंड पर अबतक कुल 117 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बॉलिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पहले बैटिंग करने वाली टीम इस ग्राउंड पर 54 मैच जीती है तो चेज करने वाली टीम ने 63 मैच जीते हैं, साफ है कि वानखेड़े की कंडिशन चेजिंग को सपोर्ट करती हैं यानी कि टॉस का रोल भी काफी अहम साबित होने वाला है। टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बॉलिंग करने का फैसला यहां फायदे का सौदा साबित हो सकता है। वानखेड़े पर हाइएस्ट टीम स्कोर 235 रहा है जो RCB ने ही मुंबई के खिलाफ बनाया था मतलब इस ग्राउंड के चप्पे-चप्पे से RCB के खिलाड़ी वाकिफ हैं और कंडिशन को बहुत अच्छे से जानते हैं। यहां सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर RCB के प्लेयर एबी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने मुंबई की बॉलिंग लाइन को धव्स्त करते हुए नाबाद 133 रन बनाए थे। बॉलिंग का बेस्ट स्पेल हरभजन सिंह के नाम रहा है जिन्होंने मुंबई से खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 5 विकेट झटके वो भी सिर्फ 18 रन देकर… यहां कि कंडिशन स्पिन के लिए भी मददगार साबित हो सकती हैं लेकिन वो तो वक्त ही बताएगा।
X फैक्टर की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह ग्राउंड पर उतरेंगे जो RCB के बैटर्स को बड़ी टेंशन दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही मुंबई की गाड़ी दोबारा से ट्रैक पर लौटने की उम्मीदें भी जताई जाने लगी हैं। बूम..बूम बुमराह की वापसी ने मुंबई के बॉलिंग लाइन-अप में नई जान फूंक दी है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर नई बॉल के साथ अबतक बैट्समैन को काफी परेशान कर चुके हैं। कुल मिलाकर देखें तो बॉलिग अटैक में मुंबई काफी मजबूत नजर आ रही है। मुंबई की बैटिंग लाइनअप की बात करें तो ओपनिंग पेयर में रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन तेज शुरुआत दिला रहे हैं वहीं मिडिल ऑर्डर की कमान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर और कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर है जो स्कोरबोर्ड पर रनों का अंबार लगाने का दमखम रखते हैं।