Earthquake: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में रविवार सुबह 9बजकर 15मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जैसे ही जमीन हिली, लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग चिल्लाते हुए खुले स्थानों की ओर दौड़ते नजर आए। भूकंप के बाद पूरे इलाके में डर और घबराहट का माहौल बन गया।
बता दें कि,इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 7 किलोमीटर नीचे था।जिला प्रशासन ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि भूकंप का केंद्र सुंदरनगर के पास जैदेवी में था। राहत की बात यह रही कि कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। फिर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
सुंदरनगर आता है अति संवेदनशील जोन 5में
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर उत्तर भारत के उन क्षेत्रों में शामिल है जो भूकंप की दृष्टि से बहुत संवेदनशील माने जाते हैं। यह क्षेत्र जोन 5में आता है। इस जोन में रिक्टर स्केल पर 5या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए यहां हमेशा सतर्क रहने की जरूरत होती है।
ताजिकिस्तान में भी तेज भूकंप से डोली धरती
रविवार को ताजिकिस्तान में भी एक घंटे के भीतर दो बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1मापी गई, जो काफी शक्तिशाली मानी जाती है। झटके महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और खुले इलाकों में जमा हो गए। अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
24घंटे में दूसरी बार हिला ताजिकिस्तान
शनिवार दोपहर 12:30बजे भी ताजिकिस्तान में भूकंप आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.2मापी गई थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। बार-बार आ रहे इन झटकों से लोग डरे हुए हैं और चिंता में हैं।
कई देशों में भी महसूस हुए झटके
शनिवार को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में इस्लामाबाद और आस-पास के इलाकों में 5.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी 6.0 तीव्रता तक के झटके महसूस किए गए। इन लगातार आ रहे भूकंपों को लेकर वैज्ञानिक भी अब अध्ययन कर रहे हैं।