Earthquake in Myanmar: मध्य म्यांमार के छोटे शहर मीकटिला के पास रविवार सुबह 5.5तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) ने दी है। यह भूकंप ऐसे समय आया है जब देश अब भी 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है।
USGS के अनुसार, ताजा भूकंप का केंद्र म्यांमार की राजधानी नेपीता और दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के बीच था।वही इलाका जहां पिछले माह के विनाशकारी भूकंप ने गंभीर तबाही मचाई थी और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए थे। रविवार को आए इस नए झटके से हालांकि किसी बड़े नुकसान या हताहत की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह 28मार्च के बाद आए सैकड़ों झटकों में सबसे शक्तिशाली माना जा रहा है।
सरकारी आंकड़े: हजारों की जान गई, हजारों घायल
म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन के अनुसार, 28मार्च के भूकंप में अब तक 3,649लोगों की मौत हो चुकी है और 5,018लोग घायल हुए हैं। राहत और पुनर्वास कार्य लगातार जारी है।
97किलोमीटर दूर था केंद्र, लोग दहशत में घरों से निकले
म्यांमार के मौसम विभाग के अनुसार, ताजा भूकंप मांडले से 97किलोमीटर दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के क्षेत्र में 20किलोमीटर की गहराई में आया। वहीं, अमेरिकी एजेंसी USGS ने इसकी गहराई 7.7किलोमीटर बताई है। वुंडविन के दो स्थानीय निवासियों ने फोन पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि झटका इतना जोरदार था कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। कुछ घरों की छतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।