Urvashi Rautela Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दिया है, जो उनके लिए कई मुसीबतें खड़ी कर रहा है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में उनका मंदिर है। उनके इतना कहने के बाद से उर्वशी रौतेला को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
क्या है पूरा मांजरा?
दरअसल, उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। उर्वशी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही बयान दिया है, जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। दरअसल, उन्होंने बद्रीनाथ धाम को लेकर एक दावा किया है। उनका है कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में उनका मंदिर है। वो मंदिर उनके लिए समर्पित है। ये बयान उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान दिया है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि वो चाहती हैं कि साउथ राज्य में भी उनके नाम का मंदिर बनाया जाए। उर्वशी रौतेला ने अपने इस बयाने से एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनके इस दावे से बद्रीनाथ मंदिर के पुजारी नाराज है। इसके अलावा साधु संतों समेत कई लोगों ने नाराजगी जताई है।
‘ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन ले’
इस मामले में बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व धर्म अधिकारी भुवन उनियाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उर्वशी के इस बयान को लेकर काफी नाकाजगी जताई है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि उर्वशी ने जो कुछ भी कहा, वो सब गलत है, बेफिजूल की बातें हैं। समाज में उनकी इस बेफिजूल की बातों की कोई जगह नहीं है। इसलिए हम सरकार ने अपील करते है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन ले।
बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व धर्म अधिकारी बताते है कि उर्वशी रौतेला ने जब से भगवती उर्वशी के मंदिर को अपना बताया है, तब से हम बहुत दुखी है। उनके इस कथन से हम सबको ठेस पहुंची है। इसलिए हम इस बात का विरोध करते हैं।