वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच हुई फोन पर बातचीत के बाद मस्क ने इस साल भारत दौरे की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए भारत आने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।
एलन मस्क ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस साल के अंत में भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ!”
पीएम मोदी और मस्क के बीच तकनीक और सहयोग पर हुई चर्चा
एलन मस्क का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के उस पोस्ट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने मस्क के साथ अपनी बातचीत की जानकारी साझा की थी। पीएम मोदी ने कहा, “एलन मस्क से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें वे विषय भी शामिल रहे जो इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी मुलाकात के दौरान उठाए गए थे।”
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “हमने तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में आपसी सहयोग की असीम संभावनाओं पर बात की। भारत अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
मस्क का प्रभाव और सरकारी भूमिका
एलन मस्क को अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक माना जाता है। वह न केवल टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे तकनीकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों का नेतृत्व करते हैं, बल्कि अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग से भी जुड़े हैं। इस विभाग का उद्देश्य सरकारी खर्चों में कटौती और संघीय कार्यबल को अधिक प्रभावी बनाना है।