Film War 2 Latest News: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले हैं। यानी जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेय़र करने वाले हैं। जूनियर एनटीआर का ये पहला मौका है जब वह ऋतिक रोशन के साथ काम करते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर अपने रोल के लिए बहुत मेहनत कर रहे है। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक्टर ने काफी हद तक अपना वजन कम किया है। इसके अलावा उनके बॉडी डबल ने भी उनके डाइट प्लान का खुलासा किया है।
जूनियर NTR का बॉलीबुड डेब्यू
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले है। जिसके बाद एक्टर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन की फिटनेस को मैच करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। सूत्रों की मानें तो एक्टर ने काफी हद तक अपना वजन कम किया है। इसी के साथ उनका अपना अलग से डाइट प्लान भी बनाया गया है।
बता दें, जूनियर एनटीआर की कुछ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देख लोगों का कहना है कि एक्टर ने ओजैम्पिक की मदद से अपना वजन घटाया है। लेकिन इसी बीच, एक्टर के बॉडी डबल ने उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के राज से पर्दा उठा दिया है।
जूनियर NTR के बॉडी डबल ने क्या बताया?
जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ईश्वर हैरि ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन के राज से पर्दा उठाते हुए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। बॉडी डबल ईश्वर हैरि ने बताया कि जूनियर एनटीआर हमेशा से ही स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो करते है। इसके अलावा वह कभी अपनी ट्रेनिंग मिस नहीं करते।
उन्होंने आगे बताया कि जूनियर एनटीआर खुद को फिट रखने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं। क्योंकि इस बार उनका सामना ऋतिक रोशन से है। इसलिए वह काफी मेहनत कर रहे है।
फिल्म वॉर 2कब होगी रिलीज?
अब अगर फिल्म वॉर 2 की बात करें तो ये फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। अयान मुखर्जी इस फिल्म के डायरेक्टर है। वॉर-2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें, इससे पहले साल 2019 में फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हुई थी। जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था।