Fawad Khan Film Abir Gulaal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले ने सबको झकझोर दिया है। पहलगाम में सुंदर वादियों और घाटियों का लुफ्त उठाने पहुंचे पर्यटकों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में अभी तक 27मासूम लोगों की मौत हुई है। जबकि 17लोग घायल हुए है। इस हमले के बाद से कई लोग गुस्से से आगबबूला हो रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म पर भी सवाल उठाए जा रहे है। बता दें, फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 09मई को रिलीज होने वाली है। लेकिन अब लोगों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की हैं।
फवाद खान की फिल्म पर बवाल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। हर कोई सिर्फ कड़ी कार्रनाई की मांग कर रहा हैं। लेकिन इसी बीच, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ लोगों के निशाने पर आ चुकी है। लोगों ने इस फिल्म को बेन करने की मांग की है। बता दें, ये फिल्म 09मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स फवाद खान की फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में एक यूजर ने लिखा ‘फिल्म अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होनी चाहिए।’ वहीं, एक यूजर ने लिखा ‘क्या हम अब भी पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ फिल्म बनाएंगे।’
बता दें, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर पहसे से ही विवाद चल रहे थे। बॉलीवुड में फवाद खान की वापसी को लेकर MNS ने विरोध किया था। इसी के साथ उन्हें धमकी दी थी कि इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं किया जाएगा।