Pahalgam Terror Attack: पहल गाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। सेना ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तान की नौसेना ने 30अप्रैल से फ़ायरिंग ड्रिल शुरू की, लेकिन भारत ने इससे भी ज़्यादा सख़्त और ठोस जवाब दिया है। भारतीय नौसेना ने अपने जंगी जहाज़ अरब सागर में तैनात कर दिए हैं।
बता दें कि,30अप्रैल से भारतीय नौसेना ने गुजरात के पास अरब सागर में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। इस दौरान ‘नवएरिया वॉर्निंग’ जारी की गई है, जिसका मतलब है कि इस पूरे क्षेत्र में युद्धपोतों की गतिविधियां तेज़ रहेंगी और समुद्री तट से फायरिंग अभ्यास किया जाएगा।
वहीं पाकिस्तान की नौसेना पहले ही अपनी सीमा में 30अप्रैल से 2मई तक अभ्यास कर रही है, वहीं भारत की यह ड्रिल 3मई तक चलेगी। दोनों देशों की सैन्य गतिविधियों से समुद्री क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
पहलगाम हमले के बाद सख्ती पर उतरा भारत, पाकिस्तान में हलचल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में सेना और पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस दौरान कई आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की गई।
भारत की इस सख़्ती से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। उसने सीमा के पास अपनी सेना की हलचलें तेज़ कर दी हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक गहराता दिख रहा है।
FIRमें बड़ा खुलासा: पाकिस्तान से जुड़ा है हमला
पहलगाम आतंकी हमले की FIRदर्ज हो चुकी है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हमले में शामिल आतंकियों के पास पाकिस्तान निर्मित हथियार थे। उन्हें सीमापार मौजूद हैंडलर्स से लगातार निर्देश मिल रहे थे। हमले के बाद आतंकियों ने उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया और पाकिस्तान भेजा। इससे पहले उन्होंने इलाके की रेकी की, फिर योजना बनाकर हमला अंजाम दिया।