WAVES Summit 2025: पंचायत का नाम तो आपने सुना ही होगा, ये अमेजन की अब तक की सबसे फेमस सीरीज में से एक हैं। पंचायत सीरीज लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हैं। गांव की पावन मिट्टी पर बनी इस सीरीज ने जंता के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी हैं। अब इस सीरीज की पॉपुलरटी को देखते हुए ,इसे WAVES समिट 2025 का हिस्सा बना दिया गया हैं। शायद ही कोई सिनेमा प्रेमी होगा जिसने टीवीएफ की इस सीरीज को न देखा हो। इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज हैं। जहां एक तरफ पंचायत के नये सिजन की अनउंसमेंट हो चुकी है तो वही दूसरी तरफ ये सीरीज एक नया इतीहास रचने जा रही हैं ।
कैसे WAVES समिट में पहुंची “पंचायत”
1 से 4 मई तक आयोजित वेव्स के तीसरे दिन ‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरी टेलिंग’ सीजन का आयोजन होगा, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता समेत सीरीज के एक्टर्स पंचायत की कहानी के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसका मकसद इस शो के जरिए दिखाई गई देशी और जमीनी कहानियों को सम्मान देना है, जिन्होंने डिजिटल दुनिया को एक नया रास्ता दिखाया है। साथ ही वेब सीरीज ‘पंचायत’ WAVES 2025 में शामिल होने वाली पहली सीरीज बनी।
WAVES समित 2025 क्या हैं ?
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और कहानीकारों को एक साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस समिट को 1 मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिग्गज अभिनेता और संगीतकार शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे और ‘क्रिएटोस्फियर’ सत्र में युवा रचनाकारों से बातचीत भी करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर वैश्विक मीडिया वार्ता की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें दुनिया भर के मंत्री, मीडिया जगत के दिग्गज और नीति निर्माता भाग लेंगे।