Ajaz Khan New Show: बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान के नए शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हुआ है। इसके कुछ कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और अब इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बीजेपी सांसद ने जताई आपत्ति, सूचना मंत्रालय को टैग कर दी चेतावनी
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद और संसद की संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने इस शो पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी।” इस बयान के बाद शो को लेकर चर्चा और तेज हो गई है।
एजाज खान ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, बोले- ‘मेरे साथ गेम मत खेलो‘
विवाद बढ़ने के बीच एजाज खान ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं। एक मई को उन्होंने एक्स पर लिखा, “गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो।” इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी सोच भी साफ की।
‘मैं खेल को फिर से लिख रहा हूं‘ – एजाज खान का बयान
वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं खामोशी से आया, परछाई बनाया और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ा।हर असफलता ने मुझे और तेज़ बनाया।हर संदेह ने सिर्फ़ ईंधन डाला। मैं लाइक के लिए फ्लेक्स नहीं करता, मैं नेतृत्व करने के लिए जीता हूं।”
एजाज ने यह भी कहा, “वफादारी मेरा कोड है, सम्मान अर्जित किया जाता है। और डर? यह उनके लिए है जो अकेले खड़े नहीं हो सकते।मैं सिर्फ जिंदा नहीं हूं… मैं खेल को फिर से लिख रहा हूं।”