Amit Shah On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश बदले के इंतजार में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी और उनके सरपरस्तों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान के विरूद्ध भारतीय सेना कोई बड़ी कार्रवाई करने वाली है। भारत और पाकिस्तान के हालात भी कुछ ऐसा ही बना हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा। साथ ही उन्होंनो कहा कि मोदी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को चिन्हित करके मार दिया था।
अमित शाह का बड़ा बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अगर कोई कायराना हमला करके ये सोचता है कि ये उसकी बड़ी जीत है तो एक बात समझ लीजिए, ये नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और ये पूरा होकर रहेगा। इस लड़ाई में सिर्फ़ 140 करोड़ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, दुनिया के सभी देश एक साथ आकर आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। मैं ये संकल्प दोहराना चाहता हूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने भी इसे अंजाम दिया है, उन्हें उचित सजा जरूर मिलेगी।”
पाक के खिलाफ भारत की कार्रवाई
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। सिंधु जल समझौते, पाकिस्तानी नागरिकों का विजा रद्द करने सहित अन्य कई बड़े निर्णय केंद्र सरकार ने लिए हैं। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के हवाई जहाजों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। जिसके कारण पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहीं, भारत के रूख को देखते हुए पाकिस्तान को सैन्य कार्रवाई का भी डर सता रहा है। यही कारण है कि पाकिस्तान सीमा पर भारी संख्या हथियार भेज रहा है।