नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत एक बार फिर विवादों में घिर गए। केरल क्रिकेट एसोशिएशन ने श्रीसंत पर बड़ा एक्शन लेते हुए तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर केसीए ने एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया।
केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया है, और यह मामला संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम से चूक से जुड़ा है। श्रीसंत ने KCA की आलोचना करते हुए दावा किया था कि सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के लिए केरल की टीम से बाहर करने का निर्णय गलत था, जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली। KCA ने श्रीसंत के बयानों को “झूठा और अपमानजनक” करार देते हुए यह कार्रवाई की, क्योंकि श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम सेलर्स फ्रैंचाइज़ी के सह-मालिक हैं और उनके बयान अनुबंध का उल्लंघन करते हैं।
इसके अलावा, KCA ने संजू सैमसन के पिता, सैमसन विश्वनाथ, और दो अन्य लोगों के खिलाफ “निराधार आरोपों” के लिए मुआवजे का दावा करने का फैसला किया है। सैमसन को VHT के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि उन्होंने अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया, जिसके बारे में उन्होंने KCA को पहले सूचित किया था। KCA का कहना है कि केवल शिविर में शामिल खिलाड़ियों को ही चयन के लिए माना गया। इस विवाद ने सैमसन के करियर पर सवाल उठाए हैं, और उनके पिता ने अन्य राज्य क्रिकेट बोर्डों से सैमसन को मौका देने की अपील भी की है।