Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लश्कर-ए-तैयबा के एक बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैंप की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस जानकारी को बेहद गंभीरता से ले रही हैं। आशंका है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी इसी कैंप से ट्रेनिंग लेकर आए थे।
बता दें कि,ये ट्रेनिंग कैंप पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेहरा जिले के अतर सीसा इलाके में मौजूद है। इसे ‘जंगल मंगल कैंप’ नाम दिया गया है। सैटेलाइट इमेज के अनुसार, कैंप में एक मस्जिद, रहने का एरिया, विदेशी आतंकियों के लिए ट्रेनिंग ज़ोन, गेस्ट मीटिंग हॉल और हथियारों की ट्रेनिंग के लिए एक बड़ा मैदान है। इसके पास ही एक मिलिट्री बिल्डिंग भी देखी गई है।
ISI और लश्कर की बैठकें भी होती हैं यहां
इस कैंप का एक हिस्सा ‘फगला बीआर’ नाम से पहचाना गया है, जहां पर लश्कर और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के वरिष्ठ कमांडरों की गोपनीय बैठकें होती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, लश्कर का सरगना हाफिज सईद भी इस जगह पर कई बार आ चुका है। भारतीय एजेंसियां इस इलाके पर सेटेलाइट के माध्यम से लगातार निगरानी कर रही हैं।
22अप्रैल को पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला
22अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। मारे गए लोगों में महाराष्ट्र के 6, गुजरात और कर्नाटक के 3-3, पश्चिम बंगाल के 2, और यूपी, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के 1-1नागरिक शामिल थे। नेपाल के एक नागरिक और एक स्थानीय व्यक्ति की भी मौत हुई। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर समर्थित संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी।
सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क
अब जब लश्कर के इस ट्रेनिंग कैंप की पुष्टि हो चुकी है, भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी और तेज़ कर दी है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये सिर्फ एक ट्रेनिंग सेंटर नहीं, बल्कि भविष्य के आतंकी हमलों की प्लानिंग का अड्डा भी है। आने वाले दिनों में भारत की ओर से इस पर कड़ा कदम उठाया जा सकता है।