Mohit Malik Stuck in Punjab: पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ हैं । हालांकि अब दोनों देशों ने सिजफायर का एलान कर दिया हैं । इस बीच टी वी एक्टर मोहित मलिक ने जंग के दौरान पंजाब से दिल्ली अपने परिवार के साथ वापस आने का एक तनावपूर्ण एक्सपीरियंस शेयर किया हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नस्तेनाबूत कर दिया था । जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल सा बना हुआ था। इस दौरान सिमा से सटे इलाकों में भी लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए घरो में बंद हैं । बता दें, इसी दौरान टीवी एक्टर मोहित मलिक भी दोनों देशों के बीच जंग में फंस गए थे । वो अपने परिवार के साथ नॉर्थ इंडिया घूमने निकले थे। फिर किसी तरह वो और उनका परिवार सुरक्षित दिल्ली वापस पहुंचा ।
जंग के दौरान पंजाब में फसे मोहीत मलिक
टीवी एक्टर मोहित मलिक ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान अपने परिवार के साथ पंजाब से दिल्ली यात्रा करने का अनुभव साझा किया। वह उत्तरी भारत के विभिन्न शहरों में परिवार के साथ घूमने गए थे, लेकिन चंडीगढ़ से दिल्ली की उनकी फ्लाइट तनाव के कारण रद्द हो गई, जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली आना पड़ा। मोहीत ने बताया कि इस दौरान वह मोहाली और अंबाला जैसे शहरों से दिन के उजाले में गुजरे, जो काफी डरावना अनुभव था।
साथ में बच्चा को लिए डरे हुए थे मोहीत
उन्होंने कहा कि जब वह उन शहरों से गुजर रहे थे, जहां सुरक्षा और डर बढ़ गया था, तब उन्हें बहुत बेचैनी महसूस हुई। उनके साथ उनका बच्चा भी था, जो उनके लिए और भी ज्यादा डरने वाली बात थी। उन्होंने आगे बताया कि रास्ते में चेकिंग चल रही थी, लेकिन लोगों के चेहरों पर डर साफ दिखाई दे रहा था। मोहित ने कहा कि देश में हालात काफी गंभीर हैं और कभी भी कुछ भी हो सकता है ।