OPPO K सीरीज, एक ऐसी स्मार्टफोन सीरीज है जो हमेशा से ही यूजर्स के भरोसे पर खरी उतरी है। चाहे वह भरोसा ड्यूरेबलिटी का हो, दमदार बैटरी का हो या फिर परफॉरमेंस की ही क्यों ना हो। अपनी इसी कमिटमेंट को बनाए रखते हुए OPPO ने OPPO K13 को भारतीय बाजार में पेश किया है जो Sanpdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 7000mAh की ग्रेफाइट बैटरी के साथ आता है। Rs 20,000 से भी काम कीमत में OPPO K13 अपनी सेगमेंट का एक ‘OverPowered’ यानी OP एक्सपेरियंस वाला स्मार्टफोन है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये OP क्या है तो इसी को चेक करने के लिए हमने कुछ दिनों तक OPPO K13 को यूज किया। आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर OPPO K13 एक OP फोन क्यों है और आपके लिए यह परफेक्ट फोन कैसे हो सकता है।