एपल ने अपने पहले फोल्डेबल फोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन हर रोज iPhone Fold की लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। एपल अपने आगामी iPhone लाइनअप में बड़े बदलाव की तैयारी में है और यह बदलाव केवल iPhone 17 Air तक सीमित नहीं रहेगा। खबरों की मानें तो एपल पहली बार एक फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है, जिसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही की लीक में इस iPhone Fold को लेकर नए खुलासे हुए हैं, जिनमें इसके डिस्प्ले डिजाइन को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
iPhone Fold में हो सकता है पंच-होल डिस्प्ले
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone Fold के एक्सटर्नल डिस्प्ले में “होल स्क्रीन टेक्नोलॉजी” का इस्तेमाल किया जाएगा यानी इसमें पंच-होल कैमरा देखने को मिलेगा। इस बात की पुष्टि चीन के मशहूर वीबो टिप्स्टर Digital Chat Station ने की है। यह बदलाव iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में भी देखने को मिल सकता है, जहां Face ID सिस्टम को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट करने की वजह से डाइनैमिक आइलैंड को हटाकर पंच-होल कटआउट लाया जा सकता है। संभावना है कि iPhone Fold में यह कटआउट भी स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होगा, जिससे डिजाइन में एकरूपता बनी रह सके।
iPhone Fold: लॉन्च टाइमलाइन
एनालिस्ट Jeff Pu की मानें तो एपल ने अपने फोल्डेबल डिवाइस के लिए Foxconn में New Product Introduction (NPI) चरण में प्रवेश कर लिया है। कंपनी दो फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है एक iPhone और एक iPad वेरिएंट। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो 2026 के दूसरे हिस्से में इनकी मास प्रोडक्शन शुरू हो सकती है और लॉन्च 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में हो सकता है।
Post Views: 31