Sports News Today: भारत तिब्बत समन्वय संघ और महिला वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बीएचयू के रुइया मैदान पर महामना स्मृति क्रिकेट खेली गई। महामना स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में वाराणसी ज्वैल्स लिट्सा लाॅयन ने इग्नाइटर एकादश को 30 रन से हरा दिया। ज्ञानेंद्र ने 36 रन और दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
गंगा पार रेती पर खेली जाएगी बालिका रग्बी
गंगा की रेती पर रग्बी की प्रतियोगियों जून के पहले सप्ताह में खेली जाएगी। इसमें चार बालिका टीमें खेलेंगी। लखनऊ में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजेश पाल ने बताया कि रग्बी प्रतियोगिता दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट के उस पर गंगा की रेती पर खेली जाएगी।
जिला रग्बी फुटबाल संघ वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि गंगा की रेती पर रग्बी फुटबाॅल खेलने से वाराणसी की बालिका खिलाडियों को काफी लाभ मिलेगा। पहले चरण में चार बालिका टीम लीग आधार पर खिताब के लिए भिड़ेंगी।
जिन दो टीमों के अंक सब से अधिक होंगे उन के बीच फाइनल खेला जाएगा। रग्बी इंडिया के फिजियो प्रज्ञान ने वाराणसी के खिलाड़ियों को टैकल बैग उपहार स्वरूप प्रदान किया। अगले सप्ताह दोनों पदाधिकारी आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे।
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति की ओर से कुश्ती खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह सारनाथ स्थित खाटू श्याम उपवन में हुआ। इसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले तीन अखाड़ों के पांच खिलाड़ियों और दो कोच को सम्मानित किया गया।
बरेका के किशन यादव, मुंगवार अखाड़ा के सुंदरम, पिशाचमोचन अखाड़े के विनित, अखाड़ा स्वामीनाथ के यशवंत गिरी और कशिश यादव को सम्मानित किया गया। बतौर कोच रविंद्र मिश्र और राजेश कुमार को सम्मानित किया। आयोजन सचिव वेद प्रकाश यादव ने बताया कि सम्मान समारोह के जरिये खिलाड़ियों के उत्साह को जगाना है।
मुख्य अतिथि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री ददन यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति की वार्षिक बैठक मुख्य अतिथि रामाश्रय पहलवान अध्यक्षता में हुई। इसमें वाराणसी के संतोष पाल और जौनपुर के नीरज पहलवान काे प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।
यूपी कॉलेज में सिंथेटिक टर्फ का निर्माण शुरू
प्रधानाचार्य रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक हॉकी टर्फ का निर्माण कार्य अगले वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद है। इस टर्फ के बन जाने से कॉलेज के हॉकी खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अभ्यास की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वर्तमान में खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उपयुक्त मैदान की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी खेल प्रतिभा का पूर्ण विकास बाधित होता है। नवनिर्मित सिंथेटिक टर्फ खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास का अवसर प्रदान करेगा।
यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने जिले के समाजसेवी अमित पांडेय उर्फ किशन को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ का कार्यकारी सचिव मनोनीत किया है। इस पर राज्य के खिलाड़ियों, कोचों और सामाजिक संगठनों ने उम्मीद जताई कि वह इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए राज्य में हैंडबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उनके मनोनयन पर यूपी हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह, जिला सचिव शम्स तबरेज शंपू, विभव सिंह, श्याम सुंदर सिंह, संतोष पांडेय ने खुशी जताई।
प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
चयनित टीम के खिलाड़ी बनारस रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर रवाना हुए। बालिका वर्ग में सात और बालक वर्ग में 18 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के कोच गोरख यादव, सुनील यादव, उमेश भी टीम के साथ गए।
मुगलसराय की टीम ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता
बिना कोच बैडमिंटन का अभ्यास कर रहे खिलाड़ी
सिगरा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों को बिना कोच अभ्यास करना पड़ रहा है। तीन साल बाद खेल निदेशालय ने सिगरा स्टेडियम में बैडमिंटन कोच नियुक्त किया था। 42 दिन में ही उनका सुल्तानपुर तबादला कर दिया गया है। तीन दिन में 700 खिलाड़ियों ने आवेदन पत्र लिया। इसका ट्रायल दो दिन तक चला।
खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करने में तीन दिन लग गए। फिलहाल रोज 112 खिलाड़ी दो सत्र में आते हैं। कोच नहीं होने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। शिवाय सिंह, प्रीति वर्मा, निरंजन ने बताया कि कोच नहीं होने से ठीक से खेल नहीं पाते हैं। जो खिलाड़ी पहले आता है वह कोर्ट पर लंबे समय तक खेलता है। ऐसे में दूसरे दूसरे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि कोच का तबादला हो गया है। निदेशालय जल्द ही कोच नियुक्त करेगा।