Bomb Explosion In Balochistan Market: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के किला अब्दुल्ला जिले में रविवार 18मई को एक भीड़भाड़ वाले बाजार के पास भयानक बम विस्फोट हुआ। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 20अन्य लोग घायल हो गए। इस विस्फोट की वजह से कई दुकानों के परखच्चे उड़ गए। यह विस्फोट जब्बार मार्केट के पास हुआ। जो फ्रंटियर कोर (एफसी) फोर्ट की पिछली दीवार के पास स्थित है। इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
कहां-कैसे हुआ विस्फोट?
बीते दिन बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में विस्फोट इतना जोरदार हुआ कि जब्बार मार्केट के आसपास की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। कई दुकानें पूरी तरह ढह गईं और कुछ में आग लग गई। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट के बाद शुरुआती जांच में पता चला कि विस्फोटक को किसी वाहन में रखा गया था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमले का लक्ष्य कौन था या इसे किसने अंजाम दिया।
सूत्रों की मानें तो विस्फोट के तुरंत बाद कुछ अज्ञात हमलावरों और फ्रंटियर कोर के कर्मियों के बीच गोलीबारी भी हुई। जिस वजह से तनाव और ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद तुरंत घटनास्थल को सील कर तलाशी अभियान शुरू किया।