मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों के साथ ‘मुख्यमंत्री जनसेवा सदन’ में मनाया अपना जन्मदिन
मुख्यमंत्री ने बच्चो के साथ भोजन किया और उन्हें दिया विशेष उपहार
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की शनिवार को उस समय आंखें भर आईं, जब दिव्यांग बच्चों ने कहा ‘दीदी, तुम जियो हजारों साल।’ भाव-विभोर मुख्यमंत्री ने बच्चों को गले लगा लिया और ढेर सा प्यार उन पर उंडेल दिया। असल में मुख्यमंत्री शनिवार सुबह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने पैतृक निवास हरियाणा के जींद जिले के जुलाना स्थित नंदगढ़ गांव से आकर जब मुख्यमंत्री जनसेवा सदन पहुंची तो दिव्यांग बच्चों ने उन्हें घेर लिया और कहा ‘हैप्पी बर्थडे टूयू दीदी।’ मुख्यमंत्री के लिए यह अविस्मरणीय क्षण था। भरी आंखों से उन्होने बच्चों से कहा ‘थैंक्यू मेरे प्यारे बच्चों।’
बच्चों के प्रेम और अपनेपन में डूबी मु़ख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उनके साथ केक काटा, बच्चों को खिलाया और उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद भी दिया। विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने मुख्यमंत्री के आगे हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भाव-विभोर हो गईं। इस दौरान वह लगातार बच्चो पर प्यांर उंडेलती रही।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों के साथ भोजन किया और उनसे उनसे खूब बातें भी की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दिल से आशीर्वाद किया और कहा कि आप अपनी दीदी के सदन में आए हो तो मेरा फर्ज बनता है कि आपको उपहार भी दूं। उन्होंने बच्चों को 1.11 लाख रुपये का उपहार दिया और बच्चों के स्वास्थ्य की कामना कीँ। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि मैं आपकी दीदी हूं। आपके लिए जो भी करना होगा, मन से करुंगी।