AI Summit In India: फ्रांस में चल रहे AI समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने AI क्षेत्र से जुड़ी कई बातों को दुनिया से समाने रखा। इस बीच उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अगला AI समिट भारत में होगा। यानी साल 2026 में AI समिट का नेतृत्व भारत करेगा। पीएम ने कहा मैं स्थायी एआई के लिए परिषद में AI फाउंडेशन स्थापित करने के निर्णय का स्वागत करता हूं। भारत को अगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य सबके लिए अच्छा हो। गौरतलब है कि इससे पहले भारत अपना AI भी बना लेगा। बीते दिनों ही अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि अगले 6 महीने में भारत का खुद का बनाया AI होगा।
इस देश में हुआ था पहला AI समिट
ब्रिटेन के बैलेचली पार्क में पहला AI सुरक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था। इसी दौरान भारत, चीन, फ्रांस समेत कई अन्य देशों मे यह माना की AI का उपयोग कई मामलों में विनाशकारी हो सकता है। मई 2024 में सियोल में दूसरा AI समिट हुआ। वहीं तीसरा AI शिखर सम्मेलन साल 2025 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुआ। ऐसे में भारत वो चौथा देश होगा, जो AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
PM मोदी ने AI को लेकर किया आव्हान
पेरिस में आयोजित AI समिट में पीएम मोदी ने सभी देशों से SOP सेथापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि साझा मूल्यों को बनाए रखने और जोखिमों से निपटने के लिए यह जरूरी है। भारत AI को अपनाने के साथ डेटा गोपनीयता का प्रौद्योगिकी-कानूनी आधार तैयार करने में भी आगे है। भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है। हमें एआई से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत है।