चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल पर गत एक जून को बजरी विवाद में हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बजरी विवाद में फायरिंग कर युवक की हत्या कर दी थी। इस हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मय जिन्दा कारतूस सप्लाई करने वाले आरोपी हरियाणा के कुलदीप उर्फ ठाकुर को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। इस मामले में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं मुख्य आरोपित अब भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत एक जून की रात को अजयराज सिंह नामक युवक पर होटल में खाना खाते समय आरोपियों ने घेर कर उस पर फायरिंग की। अजयराज सिंह के सीने में एक गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। आरोपियों ने होटल पर खड़ी दो कारों में भी आग लगा दी थी। मामले को लेकर एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के नेतृत्व में जिले के थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ, सदर चित्तौड़गढ़, राशमी, गंगरार, विजयपुर, भदेसर एवं प्रभारी साईबर सेल चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में विभिन्न टीमो का गठन किया था।