नई दिल्ली। द्वारका जिला नारकोटिक्स सेल ने हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के 25 हजार का इनामी शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान अंकित के रूप में हुई है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस का हवलदार कुलदीप बाल-बाल बच गए। एक गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर को नजफगढ़ में चार बदमाशों ने रोहित लांबा नाम के व्यक्ति पर गोली चलाई थी। जांच में इस मामले में हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शामिल होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से पूछताछ में इस मामले में अंकित और दीपक नाम के शूटरों के शामिल होने की बात आई थी। पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

