काठमांडू माउंट एवरेस्ट (सगरमाथा) बेस कैंप के नजदीक स्थित लोबुचे क्षेत्र में अल्टिट्यूड एयर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह लुक्ला में फंसे विदेशी पर्यटकों को लेने के लिए रवाना हुआ, जो लोबुचे हेलीषड पर उतरने के दौरान बर्फ में फिसल गया। जिला पुलिस प्रमुख डीएसपी मनोजित कुंवर ने कहा, हेलीकॉप्टर में सिर्फ पायलट कैप्टन विवेक खड़का ही सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
बर्फ पर फिसला हेलीकॉप्टर
पुलिस ने कहा हेलीकॉप्टर में आग नहीं लगी थी, वह पलटा हुआ पाया गया। उधर, खुम्बु क्षेत्र में घने हिमपात के कारण पहले ही पर्यटकों को बाहर न निकलने व सावधानी की हिदायतें दी गई। हेलीकॉप्टर यहीं फंसे पर्यटकों को बचाने के मिशन पर था।
पुलिस ने कहा हेलीकॉप्टर में आग नहीं लगी थी, वह पलटा हुआ पाया गया। उधर, खुम्बु क्षेत्र में घने हिमपात के कारण पहले ही पर्यटकों को बाहर न निकलने व सावधानी की हिदायतें दी गई। हेलीकॉप्टर यहीं फंसे पर्यटकों को बचाने के मिशन पर था।

