मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है। दरअसल हाल ही में शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने एक ऐसा बयान दिया था, जिसे भाजपा पर निशाने के तौर पर देखा गया था। अब महाराष्ट्र के सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी तीखा पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा है कि हम भगवान राम के अनुयायी हैं और लंका तो हम जलाएंगे।
दरअसल भाजपा और शिवसेना के बीच इन दिनों तकरार देखने को मिल रही है। यह तकरार तब शुरू हुई, जब शिवसेना के कुछ पार्षद भाजपा में शामिल हो गए। इसे लेकर शिवसेना विधायकों ने नाराजगी जताई और साप्ताहिक कैबिनेट बैठक से दूरी बनाई। इसे लेकर शिवसेना के नेता सीएम फडणवीस से मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने भी उल्हासनगर से भाजपा पदाधिकारियों को अपनी पार्टी में शामिल कराया था। अब भाजपा भी वैसा ही कर रही है। इसके बाद शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
‘इस धरती के बेटों को नजरअंदाज किया गया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे’
पालघर में एक चुनावी सभा के दौरान सीएम फडणवीस ने ये भी कहा कि आगामी वाधवान बंदरगाह प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को तरजीह दी जानी चाहिए। सीएम ने कहा कि अगर स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी गई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पालघर में बंदरगाह बनने से 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि ‘वाधवान पोर्ट दुनिया से सबसे शीर्ष बंदरगाहों में से एक होगा और यह अपनी तरह का भारत का पहला बंदरगाह होगा, जिससे 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।’ सीएम ने कहा कि मैंने प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि स्थानीय लोगों को वाधवान पोर्ट में नौकरियों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

