अहमदाबाद । गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आतंकियों को पकड़ा है। चारों का संबंध इस्लामिक स्टेट (IS) से है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकी श्रीलंका के रहने वाले हैं। थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी।
गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर चार आतंकी है और कहीं जाने की फिराक में हैं। तत्काल एक्शन लेते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आगे पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि ये कब गुजरात आए। कहां-कहां रहे, किन-किन लोगों से मिले।