कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में गर्माहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल भाजपा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्यभर की राजनीति में एक नए सियासी तूफान को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना जर्मनी के शासक एडोल्फ हिटलर से की। साथ ही ममता बनर्जी को बंगाल का तानाशाह बताते हुए लिखा ‘तानाशाह की तिलमिलाहट’।
बता दें कि ये पूरा मामला तब का है, जब भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की। उस तस्वीर में मोर्फिंग के जरिए जर्मनी के शासक हिटलर और ममता बनर्जी की तस्वीर को एक साथ दिखाया गया। फोटो के ऊपर लिखा ‘दोनों एक जैसे हैं’।

