कर्नाटक। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार को हुए एक बस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में बस के चालक ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक को देखकर उसने बस को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरियूर के पास गुरुवार तड़के 2 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की टक्कर एक निजी लग्जरी स्लीपर बस से हो गई, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी।
कर्नाटक सड़क हादसे में बस चालक रफीक घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘ट्रक डिवाइडर के दूसरी तरफ से आया और टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। मैं 60-70 किमी की रफ्तार से चल रहा था। मैंने ट्रक को सामने से आते देखा। मुझे सिर्फ इतना याद है कि ट्रक ने बस को टक्कर मारी, उसके बाद क्या हुआ और मैं कैसे बाहर निकाला गया, मुझे नहीं पता।’
बस हादसे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि चित्रदुर्ग बस दुर्घटना की उचित जांच की जाएगी। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दुख जताया। सिद्धारमैया ने एक्स पर कहा, ‘दुर्घटना की पूरी जांच की जाएगी और इसके कारण का पता लगाया जाएगा। मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्माओं को शांति मिले। मैं भी इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के दुख में शामिल हूं।’

