– पुरी सीट पर भाजपा और बीजेडी के बीच हुआ मुकाबला
– संबित पात्रा के सामने बीजेडी ने अरूप पटनायक को मैदान में उतारा था
– जगन्नाथ मंदिर के कारण विश्व में प्रसिद्ध है ओडिशा का पुरी शहर
पुरी । देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शामिल भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी में भाजपा के संबित पात्रा और बीजू जनता दल (बीजेडी) के अरूप पटनायक के बीच मुकाबला है। कांग्रेस ने भी जयनारायण पटनायक को मैदान में उतारा है।
अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि इस बार पुरी लोकसभा सीट (Puri Lok Sabha Result 2024) संबित पात्रा का पलड़ा भारी है। पिछली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव की शुरुआत में पुरी सीट उस समय चर्चा में आई थी जब कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने यह कहते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था कि उनके पास फंड की कमी है।
वहीं संबित पात्रा की उस समय जुबान फिसल गई थी, जब उन्होंने कहा था कि प्रभु जगन्नाथ भी नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। इस पर भारी बवाल मचा था। पात्रा ने माफी मांगी थी और प्रायश्चित के लिए तीन दिन का उपवास भी रखा था।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ओडिशा उन राज्यों में शामिल रहा, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई। यहां भाजपा और बीजेडी के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जबकि इससे पहले दोनों दल एक दूसरे के साथ थे। ओडिशा विधानसभा में दोनों ने मिलकर सरकार चलाई थी। बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हुआ था। विधानसभा की मतगणना भी हो रही है।