– सुप्रिया सुले 3 बार जीत चुकी हैं बारामती सीट।
– बारामती लोकसभा सीट पर पवार परिवार का रहा है दबदबा।
– बारामती सीट पर इस बार 59.37 प्रतिशत मतदान।
बारामती । महाराष्ट्र की बारामती की लोकसभा सीटों सीट पर इस बार ननद और भाभी के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। एक तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) NCP (शरद पवार गुट) मैदान में हैं, वहीं दूसरी तरफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) NCP (अजित पवार गुट) से चुनाव लड़ रही हैं।
सुप्रिया सुले (NCP, SP) Vs सुनेत्रा पवार (NCP, AP)
बारामती सीट पर इस बार 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले 3 दशक से सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव जीतती आ रही हैं। बारामती लोकसभा सीट पर पवार परिवार का ही दबदबा रहा है। ऐसे में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार में से कौन जीत हासिल करता है, इस पर सभी की नजर रहेगी।
साल 1984 में पहली बार शरद पवार भारतीय कांग्रेस (सोशलिस्ट) पार्टी से बारामती से चुनाव जीते थे। इस सीट पर पहले कांग्रेस जीतती आ रही थी। बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार 6 बार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले 3 बार और भतीजे अजीत पवार 1 बार सांसद रह चुके हैं। 1999 में एनसीपी (NCP) का गठन होने के बाद शरद पवार पहली बार यहां से चुनाव लड़े थे और जीते भी थे। इसके बाद शरद पवार ने इस सीट से अपनी बेटी सुप्रिया को चुनावी मैदान में उतारा था। उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद साल 2014 और 2019 में भी सुप्रिया सुले ही इस सीट के लिए चुनी गई थीं।
मतदान के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की कुल 11 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जिसमें राज्य में 63.55 फीसदी मतदान हुआ था।