नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का 5वां मैच अफगानिस्तान और युगांडा के बीच 3 जून को खेला गया। इस मैच में अफगान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने पहले मैच में इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। इसके बाद युगांडा टीम 58 रन पर ढेर हो गई।
फजहलक फारुकी ने झटके पांच विकेट
अफगानिस्तान की ओर से फजहलक फारूकी ने पांच विकेट चटकाएं। वह IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है, लेकिन इस बार उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। फारूकी मे युगांडा के खिलाफ चार ओवर में 9 रन देकर पांच विकेट चटकाएं। वह अफगानिस्तान के लिए टी20 विश्व कप के एक मैच में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का फायदा मिला
मैच जीतने के बाद फजहलक फारूकी ने कहा कि मैं हैट्रिक लेने का मौका गंवाया और अगली बार लेना चाहूंगा। कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं। मैंने शुरुआत में काफी स्विंग करने का सोचा था। इसके बाद आखिरी में मैंने स्लोवर का इस्तेमाल किया। फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने से फायदा मिला है। जिसमें आप बड़े खिलाड़ियों के काफी कुछ सीखते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं फजहलक
फजलहक फारूकी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख में टीम में शामिल किया था। पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट जैसे अनुभवी गेंदबाजों के चलते फारुकी को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। हालांकि उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की। अब अफगानिस्तान का सामना 7 जून को न्यूजीलैंड से होगा। युगांडा पर 125 रन की जीत से अफगान का नेट रन रेट 6.250 हो गया है।