नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही है। अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान की हर तरफ आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के समर्थक सभी पाकिस्तान के खिलाड़ी कोस रहे हैं। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच गुरुवार को मैच खेला गया था। अमेरिका के शानदार प्रदर्शन की बदकिस्मती भरी कहानी। इसके बाद सुपरओवर में अमेरिका ने यह मैच जीत लिया था।
पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ की ओर से खुलासा किया गया है कि अमेरिका जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम काफी शर्मिंदा है, इसलिए उन्होंने अपना एक इवेंट भी पोस्ट किया है। उत्साहित, अमेरिका में मीट एंड मीट इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें पाकिस्तानी टीम के फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिल रहा था, लेकिन उसके लिए उन्हें 25 डॉलर रुपए चुकाने होते।
एक्श पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
लतीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि यूएसए से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम सदमे में है। वह फेस का किसी भी तरह से सामना नहीं करना चाहती है। ऐसे में 7 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले मीट एंड मीट इवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया था। लतीफ ने एक लेख में लिखा है कि कौन सा कार्यक्रम पहले से दौरे का कार्यक्रम उपलब्ध करा रहा है? ये पूर्व-व्यवस्थित क्या हैं? विश्व कप के दौरान कार्यक्रमों को आगे कौन बढ़ा रहा है?”
पाकिस्तान आलोचना का हो रहा शिकार
अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। अमेरिका ने शानदार बॉलिंग करते हुए महज 4.4 ओवर में ही 26 रन पर तीन बल्लेबाजों को पवैलियन भेज दिया था। इसके बाद कप्तान आजम खान और शादाब खान ने पारी को संभालने का काम किया। पाकिस्तान की टीम 157 रन ही बना सकी थी।