– टी-20 विश्व कप में आज भारत-पाक मुकाबला
– न्यूयॉर्क में रात 8 बजे शुरू होगा मैच
– पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में शानदार रहा है कोहली का रिकॉर्ड
नई दिल्ली । टी-20 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है। मैच से पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस के वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में विराट कोहली पूरी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। आईसीसी ने विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है।
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 5 मुकाबलों में से 4 में विराट ने अर्धशतक जमाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के पिछले मुकाबले में विराट ने 82 की पारी खेली थी, जो अब भी पाकिस्तान के गेंदबाजों के जेहन में है।
पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में भी कोहली की भूमिका अहम माना जा रही है। मौजूदा प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 5 मैचों में कोहली सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और 4 अर्धशतक लगाए हैं। आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी में हुआ था, जहां कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए और अकेले दम पर भारत को 2022 विश्वकप में जीत दिलाई थी।