– टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से दी थी मात
– पाकिस्तान को अपने पहले मैच में मेजबान यूएसए से हार का सामना करना पड़ा था
– न्यूयॉर्क की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 112 रन है
न्यूयॉर्क । अमेरिका में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले का दिन है। मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। भारत ने अपना पहला मुकाबला यही जीता था।
पिछले दिनों बाबर आजम, विराट कोहली को पीछे छोड़कर टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। अभी बाबर के 120 मैचों में 4067 रन हैं। दूसरी ओर, कोहली के नाम 118 मैचों में 4038 रन हैं। इस मैच में कोहली आगे निकल सकते हैं।
विश्व कप में यह भारत और पाकिस्तान का दूसरा मैच है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी, जब न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान के लिए विश्व कप की शुरुआत शर्मनाक रही है। पहली बार उसका मुकाबला यूएसए जैसी नई-नवेली टीम से हुआ था, जहां बाबर आजम की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यदि पाकिस्तान आज का मैच हारता है तो वह विश्व कप से बाहर हो सकता है।
मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में हर मैच नया होता है। इसलिए हमें पूरी ताकत के साथ खेलना होगा।