नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर समर्थकों से सोशल मीडिया अकाउंट्स से नाम के पीछे लगे ‘मोदी का परिवार’ शब्द हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि आपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘मोदी का परिवार’ शब्द जोड़ा, जिससे मुझे काफी ताकत मिली है। अब आप उसको सोशल मीडिया से हटा लें। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर टिप्पणी की थी। उसके बाद भाजपा ने ‘मोदी का परिवार’ अभियान सोशल मीडिया पर शुरू किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा, इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है। यह एक तरह का रिकॉर्ड है। हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
सोशल मीडिया से हटा दें ‘मोदी का परिवार’
उन्होंने आगे लिखा कि हम सभी एक परिवार हैं। यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें।
लालू के हमले का जवाब था ‘मोदी का परिवार’
लालू यादव ने पटना की रैली में पीएम मोदी के परिवारवाद के हमले का जवाब देते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी का खुद का परिवार नहीं है, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। इसका जवाब पीएम मोदी ने तेलंगाना की रैली में दिया था। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के परिवारवाद पर बोलता हूं। इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है, तो उन्होंने अब कहा है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनको बताना चाहता हूं कि मोदी का परिवार है। यह 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मेरा भारत मेरा परिवार है।
उसके बाद भाजपा ने मोदी का परिवार नाम से सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर सभी मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने इसमें हिस्सा लिया है। सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में नाम के पीछे मोदी का परिवार जोड़ लिया।