– भारतीय टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर
– दोनों ही टीमों ने जीते हैं 2-2 मुकाबले
– ग्रुप ए की टेबल टॉपर के बीच होनी है टक्कर
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना मेजबान अमेरिका से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। ऐसे में आज एक टीम का हारना तो तय है। भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होनी है। ग्रुप ए में भारतीय टीम अभी टॉप पर तो अमेरिका दूसरे पायदान पर है। अगर आज रोहित शर्मा एंड कंपनी यह मैच जीतती है तो सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
अमेरिका टीम: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।
अमेरिका का तीसरा विकेट गिरा
अमेरिका का तीसरा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने कप्तान आरोन जोन्स को सिराज के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए।
5 ओवर का खेल समाप्त
5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। अमेरिका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन है। स्टीवन टेलर और आरोन जोन्स क्रीज पर मौजूद हैं।
अमेरिका का दूसरा विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में 2 सफलताएं दिला दी हैं। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एंड्रीज गौस का विकेट चटकाया। गौस ने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए।
भारतीय टीम को मिली पहली सफलता
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई। उन्होंने शायन जहांगीर को LBW आउट किया।
अमेरिका की प्लेइंग 11
अमेरिकी टीम: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।
भारत की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
भारतीय टीम ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अमेरिका के लिए बुरी खबर
मैच से पहले अमेरिका के लिए बुरी खबर सामने आई है। चोट के कारण भारत के खिलाफ मोनांक पटेल कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह आरोन जोन्स टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।
विजयी रथ पर सवार है अमेरिका
टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। USA ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच टाई रहा था। सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
भारतीय टीम ने जीते दोनों मुकाबले
टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी।
भारतीय टीम की नजर सुपर 8 पर
टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। एक और जीत टीम को सुपर 8 में एंट्री दिला सकती है।
यूएसए से भारत की टक्कर
टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारतीय टीम का सामना अमेरिका से होना है। ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछाला जाएगा।