नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना मेजबान अमेरिका से हो रहा है। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। ऐसे में आज एक टीम का हारना तो तय है। भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। ग्रुप ए में भारतीय टीम अभी टॉप पर तो अमेरिका दूसरे पायदान पर है। अगर आज रोहित शर्मा एंड कंपनी यह मैच जीतती है तो सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
अमेरिका का 8वां विकेट गिरा
आखिरी गेंद पर जसदीप सिंह रन आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों पर 2 रन बनाए। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए। ऐसे में भारत को जीत के लिए 111 रनों की दरकार है।
अमेरिका का 7वां विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने भारत को एक और सफलता दिलाई। उन्होंने हरमीत सिंह को अपना शिकार बनाया। सिंह ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए।
कोरी एंडरसन लौटे पवेलियन
अमेरिका का छठा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने खतरनाक नजर आ रहे कोरी एंडरसन का विकेट झटका। कोरी ने 12 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।
अमेरिका की आधी टीम लौटी पवेलियन
अमेरिका का 5वां विकेट गिर गया है। अर्शदीप सिंह की गेंद पर सिराज ने नितीश कुमार का बेहतरीन कैच लपका। नितीश ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए।
अमेरिका को लगा चौथा झटका
अमेरिका का चौथा विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर को बोल्ड किया। टेलर ने 30 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
10 ओवर का खेल खत्म
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। अमेरिका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन है। नितीश कुमार 8 और स्टीवन टेलर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
अमेरिका का तीसरा विकेट गिरा
अमेरिका का तीसरा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने कप्तान आरोन जोन्स को सिराज के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए।
5 ओवर का खेल समाप्त
5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। अमेरिका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन है। स्टीवन टेलर और आरोन जोन्स क्रीज पर मौजूद हैं।