– भारत ने टी20 वर्ल्डकप के अपने तीसरे मुक़ाबले में हासिल की जीत
– मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से हराया
– इस जीत के साथ ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ़ से सूर्यकुमार यादव ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। सूर्या ने मुश्किल समय में 49 बॉल में 50 रन बनाये। सूर्या ने इस पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं शिवम दूबे ने 35 गेंदों में 32 रन बनाये। भारत की तरफ़ से अर्शदीप सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट झटके।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अमेरिकी टीम ने २० ओवर में ८ विकेट खोकर ११० रन बनाये थे। यह मैच न्यूयार्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में यूएएस को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान मोनांक पटेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एरोन जोन्स कप्तानी संभाल रहे हैं। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
अमेरिका
एरोन जोन्स (कप्तान), स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।