– टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजों का कहर।
– नौ बार टीमें 100 से कम स्कोर पर आउट हुई।
नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजों का तांडव देखने को मिल रहा है। वैसे तो यह फॉर्मेंट बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार टूर्नामेंट में बॉलर्स का जलवा देखने को मिल रहा है। ग्रुप स्टेज में 29 मैच खेले जा चुके हैं। जहां नौ बार बल्लेबाजी करने वाली टीम 100 रन के अंदर सिमट गई। टी20 वर्ल्ड कप के अन्य सीजन की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा बार टीम 100 रन के अंदर ऑलआउट हुई हैं।
100 रन बनाना टीमों के लिए हुआ मुश्किल
विश्व कप 2024 में युगांडा और वेस्टइंडीज के बीच मैच में युगांडा टीम 39 रन पर चलती बनी थी। इस तरह युगांडा नीदरलैंड्स के सबसे कम स्कोर वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। नीदरलैंड्स ने यह स्कोर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। मौजूदा टूर्नामेंट में नौ बार टीमें 100 रन के अंदर आउट हुई हैं। इनमें पापुआ न्यू गिनी 95, ओमान 47, नामीबिया 72, युगांडा 39 और 58, न्यूजीलैंड 75, आयरलैंड 96 और श्रीलंका 77 रन शामिल हैं।
200 के पार पहुंचा स्कोर एक बार
इससे पहले 2014 और 2021 के टी20 विश्व कप में आठ बार ऐसा हुआ था। साल 2010 में चार टीमें 100 रन से पहले ऑलआउट हो गई थी। इस टूर्नामेंट में अब तक एक बार 200 के पार स्कोर पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 201/7 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 8 जून, 2024 को खेला गया था।
टी20 विश्व कप 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)- 3 मैचों में 167 रन
2. आरोन जोन्स (अमेरिका)- 3 मैचों में 141 रन
3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 3 मैचों में 115 रन
4. इब्राहीम जदरान (अफगानिस्तान)- 3 मैचों में 114 रन
5. एंड्रीस गौस (अमेरिका)- 3 मैचों में 102 रन
टी20 विश्व कप 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. फजहलक फारूकी (अफगानिस्तान)- 3 मैचों में 12 विकेट
2. एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 3 मैचों में 8 विकेट
3. अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)- 3 मैचों में 8 विकेट
4. एनरिक नॉर्खिया (दक्षिण अफ्रीका)- 3 मैचों में 8 विकेट
5. अकील होसेन (वेस्टइंडीज)- 3 मैचों में 7 विकेट
6. अर्शदीप सिंह (भारत)- 3 मैचों में 7 विकेट
7. हार्दिक पंड्या (भारत)- 3 मैचों में 7 विकेट
8. रिशाद हुसैन (बांग्लादेश)- 3 मैचों में 7 विकेट