– इन सितारों ने फिल्मों में भी निभाया पिता और बेटे का किरदार।
– रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी पसंद की जाती है ये जोड़ियां।
– सिल्वर स्क्रीन पर भी देखने को मिला खूबसूरत बॉन्ड।
मुबंई। हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है। इस दिन बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए अलग-अलग तरह के सेलिब्रेशन करते हैं। पिता परिवार की नींव होता है। पिता के रहते हुए बच्चे मजबूत बनते हैं। बाॅलीवुड में भी ऐसी कई पिता-पुत्र की जोड़ी हैं, जो रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी पसंद की जाती है। इतना ही नहीं, इन जोड़ियों ने एक फिल्म में साथ काम किया है। आज हम आपको बाॅलीवुड के फेमस पिता-पुत्र की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन
बाॅलीवुड के बेहतरीन एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कई बार एक ही फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने पिता और पुत्र के रूप में एक अलग लेवल सेट कर दिया है। दोनों की जोड़ी रील और रियल दोनों में पसंद की जाती है। दोनों ने फिल्म बंटी और बबली, पा, सरकार में साथ काम किया है।
ऋषि कपूर और रणबीर कपूर
ऋषि कपूर और रणबीर कपूर दोनों ही बाॅलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे हैं। ऋषि ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं। वहीं, अब रणबीर दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। असल जिंदगी में भी रणबीर और ऋषि के बीच काफी अच्छी बाॅन्डिंग देखने को मिली थी। दोनों ने फिल्म बेशरम में एक साथ काम किया था।
पंकज कपूर और शाहिद कपूर
पंकज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में सभी तरह के रोल निभाए हैं। वहीं, अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने वाले शाहिद कपूर मोस्ट हैंडसम एक्टर में से एक माने जाते हैं। पिता-पुत्र ने मिलकर एक साथ कई फिल्मों काम किया है। मटरू की बिजली का मंडोला, जर्सी और मौसम जैसी फिल्मों में वे साथ नजर आए।
धर्मेंद्र और सनी-बॉबी
धर्मेंद्र, सनी देओल और बाॅबी देओल बालीवुड की हिट पिता-पुत्र की जोड़ी मानी जाती है। तीनों ही अपनी-अपनी फिल्मों से धमाल मचा रहे हैं। इन तीनों को कई बार फिल्मों में साथ देखा जा चुका है। यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना 2, यमला पगला दीवाना फिर से जैसी हिट फिल्मों धर्मेंद्र, सनी और बाॅबी साथ नजर आए।