– टी20 वर्ल्ड कप में मंडराया मैच फिक्सिंग का साया।
– युगांडा के खिलाड़ी को अनजान नंबर से आया फोन।
– केन्या के पूर्व क्रिकेटर ने की फिक्सिंग की पेशकश।
नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है। इस बीच मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है। युगांडा के एक खिलाड़ी ने आईसीसी को शिकायत की है कि उनके पास अनजान नंबर से कॉल आए हैं।
केन्या के पूर्व खिलाड़ी ने किया संपर्क
बताया जा रहा है कि केन्या के पूर्व खिलाड़ी ने युगांडा के खिलाड़ी को अलग-अलग नंबर से संपर्क किया और मैच फिक्सिंग की पेशकश की। अब इस मामले को आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने निपटा दिया है।
पूर्व तेज गेंदबाज ने किया फोन
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मामला गयाना में विश्व कप के लीग स्टेज मैचों के दौरान हुआ। वहां केन्या के पूर्व फास्ट बॉलर ने अलग-अलग नंबरों से युगांडा के टीम के सदस्य से संपर्क करने की कोशिश की। युगांडा ने प्लेयर ने ICC के भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एसीयू अधिकारियों को जानकारी दी।
छोटी टीमों को टारगेट करना आसान
एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बड़ी टीमों की तुलना में छोटे देश को टारगेट करना आसान होता है। इस मामले में खिलाड़ी ने आईसीसी को जानकारी देकर अच्छा काम किया है। टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा का पहला मैच पापुआ न्यू गिनी से हुआ था। उसके बाद अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से मुकाबला हुआ।
बता दें क्रिकेट में मैच फिक्सिंग आईसीसी के लिए सिरदर्द बन गया है। टी20 विश्व कप में इस तरह के मामले सामने आने के बाद आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड में बदलाव किए हैं। इसके तहत सभी खिलाड़ियों को कवर किया गया है। खिलाड़ियों से लेकर कोच, सेलेक्टर, मैनेजर, डॉक्टर, फिजियो, मैच रेफर और अंपायर्स तक आते हैं।