नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में भारत अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ आज (गुरुवार) करेगा। ग्रुप-1 का यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
अफगानिस्तान से रहना होगा बचकर
टीम इंडिया के लिए चुनौती ज्यादा कठिन नहीं है, क्योंकि अफगानिस्तान भारत को किसी भी इंटरनेशनल मैच में हरा नहीं पाया है। हालांकि विश्व कप में अफगान की छवि ‘जाएंट किलर’ की है। इससे भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा।
वनडे विश्व कप में किया था उलटफेर
पिछले साल वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। वहीं, मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में अफगान टीम न्यूजीलैंड को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म सुपर-8 में चुनौती खड़ी कर सकता है।
विराट कोहली ग्रुप स्टेज की तीन पारियों में 5 रन बना सके थे। ऋषभ पंत 3 पारियों में 96 रन के साथ फिलहाल टीम के टॉप-स्कोरर हैं। दूसरी तरफ अफगान के रहमानुल्लाह गुरबाज टूर्नामेंट में 167 रन बनाकर दूसरे हाईएस्ट स्कोरर हैं। तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट टेकर हैं।
किंगस्टन ओवल में भारत का रिकॉर्ड
बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड निराशाजनक है। यहां टीम ने अब तक दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में हार मिली है। वे मुकाबलें 2010 टी20 विश्व कप में खेले गए थे। अन्य फॉर्मेट्स को मिलाकर भारत ने यहां 16 में से 2 मैच जीते हैं।
भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड
टी20 विश्व कप में चौथी बार भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा। ओवरऑल टी20 में टीम इंडिया ने अफगान को आठ में से सात मैचों में पटखनी दी है। एक मैच बेनतीज रहा है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जद्रन, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जद्रन, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजहलक फारूकी।