– केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा मुकाबला
– भारतीय टीम अब तक नहीं हारी कोई मैच
– अफगानिस्तान को पिछले मैच में मिली थी हार
नई दिल्ली। सुपर 8 के तीसरे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 43वें मुकाबले में आज भारतीय टीम की टक्कर अफगानिस्तान से हो रही है। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे ही ओवर में फजलहक फारूकी ने रोहित शर्मा को विकेट चटकाया। रोहित ने 13 गेंदों पर 8 रन बनाए। 7वें ओवर में भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। विराट केाहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। शिवम दुबे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्काई कैच आउट हुए। उन्होंने 28 गेंदों पर 53 रन की आतिशी पारी खेली। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या कैच आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर 36 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 5 गेंदों पर 7 रन और अक्षर पटेल ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए। अर्शदीप सिंह 2 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट चटकाए। साथ ही नवीन उल हक को 1 सफलता मिली।