– हर वर्ष अलग-अलग थीम से मनाया जाता है योग दिवस।
– ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ रखी गई है इस बार की थीम।
– प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार श्रीनगर में मनाया योग दिवस।
नई दिल्ली । देश-दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर योगाभ्यास किया। इसके अलावा, तमाम केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, मुख्यमंत्रियों और गणमान्य नागरिकों ने देशभर के अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सेना के जवानों से लेकर स्कूली बच्चों तक ने भी योग दिवस मनाया। यहां पढ़िए डिटेल्स और देखिए फोटो-वीडियो।
राष्ट्रपति भवन में मना योग दिवस, राष्ट्रपति ने भी किया अभ्यास
राष्ट्रपति भवन से भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की योग सत्र में भाग लेने की तस्वीरें साझा की गई हैं। इससे पहले राष्ट्रपति भवन के एक्स हैंडल पर लिखा गया, ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे वैश्विक समुदाय, विशेष रूप से भारत के नागरिकों को बधाई। योग मानवता के लिए भारत का अद्वितीय उपहार है। जीवनशैली से संबंधित बढ़ती समस्याओं को देखते हुए योग आज कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लें।’
पीएम मोदी ने श्रीनगर से दिया योग का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में योग दिवस मनाया। उन्हें यहां डल झील के किनारे 7000 लोगों के साथ योग करना था, लेकिन खराब मौसम का कारण कार्यक्रम बाधित हुआ। कार्यक्रम को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में शिफ्ट किया गया। यहां पीएम मोदी का संबोधन हुआ।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है। 2014 में मैंने UN में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था। तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।’
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के जवानों ने उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर योग किया। देखिए वीडियो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और अन्य लोगों ने दिल्ली में योग किया।
फोटो: भारतीय सेना के जवानों ने रेगिस्तान में किया योगाभ्यास
जापान में त्सुकिजी होंगवानजी मंदिर में भारत के दूतावास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। देखिए तस्वीरें