– भारतीय टीम अब तक नहीं हारी कोई भी मैच
– सुपर-8 के पहले 2 मैच जीतकर भारत की स्थिति मजबूत
– पिछले मैच में अफगानिस्तान से हारी थी ऑस्ट्रेलिया टीम
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचले स्टॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर है। दूसरी ओर मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।
पिछले 5 मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली 5 टक्कर की बात करें तो भारतीय टीम ने 4 मैच अपनी झोली में डाले हैं। वहीं कंगारू टीम सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई है।
सेंट लूसिया में रुकी बारिश
कंगारू टीम के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सेंट लूसिया में बारशि रुक गई है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, मैच के दौरान भी भारी बारशि की संभावना है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।