– आज मिलेगा दुनिया को नया चैंपियन
– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
– पहली बार फाइनल में दोनों टीमों की होगी भिड़ंत
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज रात 8 बजे इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। फाइनल मैच के दौरान बारिश की 51% संभावना है। एक दिन पहले भी ब्रिजटाउन में जमकर बारिश हुई है।
इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि टॉस के बाद भी मैच समय पर ना शुरू हो पाए। अगर बारिश के चलते यह मैच नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसी स्टेडियम में फिर खेला जाएगा। भारत दूसरी बार तो साउथ अफ्रीका पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे।
पिच रिपोर्ट
इयान बिशप ने बताया कि पिच कठोर है। ऐसे में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी।
रोहित रच सकते हैं इतिहास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चल रहा है। वह अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। रोहित ने 7 मुकाबलों में अब तक 41.33 की औसत से 248 रन बनाए हैं। रोहित जिस फॉर्म में हैं वह आज विराट कोहली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली अभी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा को अगर उन्हें पीछे छोड़ना है तो 6 रन बनाने होंगे। टूर्नामेंट में विराट कोहली अब तक फीके रहे हैं। ऐसे में अगर आज हिटमैन विराट से 6 रन ज्यादा बनाते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे|
खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास
दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं और अभ्यास शुरू कर दिया है। अभी इस समय मौसाम साफ दिख रहा है। कुछ ही देर में टॉस होने वाला है।
निशाने पर सुरेश रैना का रिकॉर्ड
सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा शतक से चूक गए थे। उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान ने 39 गेंदों पर 57 रन जड़े थे। भारतीय कप्तान जिस फॉर्म में हैं वह आसानी से फाइनल में शतक लगा सकते हैं। ऐसे में वह सुरेश रैना के बाद टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
आईसीसी फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन
साल 1983: जीता बनाम वेस्टइंडीज (विश्व कप)
साल 2000 – हारा बनाम न्यूजीलैंड (चैंपियंस ट्रॉफी)
साल 2002 – संयुक्त विजेता बनाम श्रीलंका (चैंपियंस ट्रॉफी)
साल 2003 – हारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (विश्व कप)
साल 2007 – जीता बनाम पाकिस्तान (टी20 वर्ल्ड कप )
साल 2011 – जीता बनाम श्रीलंका (विश्व कप)
साल 2013 – जीता बनाम इंग्लैंड (चैंपियंस ट्रॉफी)
साल 2014 – हारा बनाम श्रीलंका (टी20 वर्ल्ड कप )
साल 2017 – हारा बनाम पाकिस्तान (चैंपियंस ट्रॉफी)
साल 2021 – हारा बनाम न्यूजीलैंड (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप)
साल 2023 – हारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप))
साल 2023 – हारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे विश्व कप)
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।