नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का स्तर बढ़ गया है। भारी बारिश के कारण कई गाड़ियां बह गईं। वहीं, उत्तरी हरिद्वार में जलभराव के चलते घरों में पानी घुस गया। राज्य में मानसून का अलर्ट जारी किया गया है।
आठ गाड़ियां निकाली जा चुकी हैं
सूरज सिंह बिष्ट, जिनकी कार डूब गई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि तेज बारिश हो रही थी। लोगों ने मुझे बताया कि मेरी गाड़ी बह गई है। अब तक आठ गाड़ियां निकाली जा चुकी हैं।
4 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने एंट्री कर ली है। यह पूरे राज्य को कवर कर चुका है। 4 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि राज्य के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।