– सना मकबूल ने लगाई घर में आग
– रणवीर को लेकर नैजी से कही ये बात
– रणवीर ने सना पर लगाया ये आरोप
नई दिल्ली। सोमवार के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के नए हफ्ते की शुरुआत हो गई है। अनिल कपूर ने इस बार वीकेंड का वार में कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, तो कुछ को सलाह भी दी। अब किसे कितना समझ आया है, ये तो इस हफ्ते में ही पता चलने वाला है। अब बिग बॉस ने अपना नया प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें फिर से घर के सदस्यों के बीच गहमागहमी देखने को मिल रही है।
सना ने दी नैजी को सलाह
जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सना किचन एरिया में खड़े होकर नैजी से बात करते हुए नजर आ रही हैं। सना को कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे तेरी गुड बुक्स में नहीं रहना, लेकिन तुम्हें बोलना पड़ेगा, जो तुमने नहीं किया। तुम्हें लड़ना पड़ेगा, अपने लिए।
सना ने लगाई घर में आग
इसके बाद रणवीर वहां आ जाते हैं और नैजी उन्हें सना की बोली हुई बात बता देते हैं। ऐसे में रणवीर कहते हैं कि वो चाहती है कि तू मुझसे लड़े। नैजी कहते हैं कि वो चाहती हैं मैं स्टैंड लू खुद का। वहीं, सना कहती हैं कि मेरे पास बस यही रह गया कि मैं अब इनको लड़वाउंगी।
फैंस को है एपिसोड का इंतजार
वीडियो देखने के बाद फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग सना को सही कह रहे हैं, तो कुछ नैजी को लेकर बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सना सही हैं नैजी को अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए। दूसरे ने लिखा कि वाह अब आएगा न मजा।
नैजी पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार?
नए हफ्ते के साथ ही घर में नॉमिनेशन भी होने वाला है, जिसका एक वीडियो सामने आया था। द खबरी की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार जोड़ी में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होने वाली है और उनके डिस्कशन के बाद, जो कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो सकते हैं, उसमें विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, शिवानी कुमारी, मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास और नैजी हो सकते हैं।