– ट्रॉफी के साथ वतन लौटी भारतीय टीम।
– पीएम मोदी ने की रोहित ब्रिगेड से मुलाकात।
– मरीन ड्राइव में खुली बस पर विक्ट्री परेड।
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद बारबाडोस से लौटी भारतीय टीम ने आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को एक जर्सी दी, जिसमें नमो-1 लिखा है। टीम सुबह 6.10 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची थी।
विश्व कप चैंपियंस का फैंस को इंतजार
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर जश्न मना रहे फैंस
फैंस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर जश्न मना रहे हैं। यहांफैंस को भारतीय टीम के आने का इंतजार है। टी20 विश्व कप चैंपियन की विजय परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी।
क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह
मुंबई एटरपोर्ट पर भारतीय टीम के आने का इंतजार कर रहे एक फैंस ने कहा कि 2007 में एमएस धोनी ने टी20 विश्व कप जीता था। आज हमे रोहित शर्मा की वजह से फिर जीते हैं। सूर्यकुमार यादव का कैच कभी भुलाया नहीं जा सकता।
खिलाड़ियों ने किया डांस
टर्मिनस से बाहर आकर रोहित शर्मा जय शाह और रोजर बिन्नी ने केट काटा। इस दौरान फैंस अपने हीरोज को देखने लिए बेकरार दिखे। एयरपोर्ट से टीम इंडिया होटल आईटीसी मौर्य के लिए रवाना हुआ। यहां रोहित, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने डांस किया। होटल में भी एक केक काटा गया। यहीं से टीम पीएम आवास के लिए निकली।
बीसीसीआई ने स्पेशल विमान भेजा
भारतीय टीम तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा था। इस हवाई जहाज का नाम ‘चैंपियंस 24 विश्व कप’ रखा गया है।